पीड़ित ने बताया कि छठ पर्व करने के लिए मैं अपने ससुराल चला गया था। जब मकान मालिक के द्वारा सूचना मिला कि मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ है तो मैं सूचना मिलते ही अपने रुम पर आया तो देखा कि मेरे कमरे का भी ताला टुटा हुआ है। कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और रुम में पड़े बक्से से पचास हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एवं गैस सिलेंडर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।