बीडीओ ने गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखरा का जायजा लेकर स्थानीय मुखिया को बैरिकेडिंग लगाने को कहा। बीडीओ ने बताया कि गोह पोखरा पर हजारों की संख्या में व्रती अर्घ्य देने पहुंचते हैं। सभी व्रतियों का ख्याल रखकर घाट के समीप हेल्थ कैंप, रौशनी, पेयजल, पुलिस बल एवं गोताखोर की टीम की नियुक्त की गई है।