यज्ञशाला के परिक्रमा करने के दौरान एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाली तीन महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया गया है। गया जिले के आंती थाना मुख्यालय गांव की रहने वाली पूनम कुमारी बीते दिन गोह में आयोजित यज्ञ के अंतिम दिन यज्ञशाला की परिक्रमा कर रही थी तभी तीन महिला आगे पीछे से उसे घेर लिया और गले से उसका सोने का मंगलसूत्र काट लिया। इस बात की सूचना पीड़िता द्वारा तत्काल गोह थाने को दी गई। जहां गोह पुलिस ने पीड़िता के बताएं गए हुलिया, कपड़ों के रंग इत्यादि के निशानदेही पर तीनों चेन स्नेचर महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां कड़ाई से पूछताछ के बाद बताया कि तीनों महिला आपस में सगी बहन है।