समाज में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, उसके सेहतमंद जीवन से लेकर शिक्षा और कैरियर के मार्ग बनाने के उद्देश्य से धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को मेडल व बुके देकर प्रधानाध्यापक ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी, स्थानीय मुखिया चंद्रभूषण कुमार व दीप ज्योति कल्याण के समाज सेविका कुमारी जिज्ञासा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।