साडोरा के अमोदा रोड पर बुधवार सुबह एक डंपर ने सामने से आ रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया, यह 108 वाहन मढ़ी कानूनगो गांव से अस्पताल आ रहा था। जिसमें एक प्रसूता थी हालांकि हादसे में एंबुलेंस में सवार सभी लोग सही सलामत बच गए, एंबुलेंस के चालक सतीश जाटव ने बताया कि हादसे में बाहन का हिस्सा आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जैसे ही हादसा हुआ तो प्रसूता का दर्द बढ़ गया था ऐसे में उसे जल्दी अस्पताल पहुंचना आवश्यक था। चालक ने आगे कहा कि उसने क्षतिग्रस्त वाहन से ही प्रसुता को अस्पताल पहुंचाया।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गनिक खेती में केचुवा खाद बनाने की विधि की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

सौर्य दिवस के अवसर पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मसाल जुलूस निकाला। मसाल जुलूस का शुभारंभ तार वाले बालाजी मंदिर से किया गया। फिर उसके दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम की जय काली लगाये ।बड़ी संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के लोग हाथों में मसाल लिए हुए थे, शहर का हृदय स्थल गांधी पार्क इंदिरा पार्क तुलसी पार्क होते हुए मुख्य चौक चौराहों पर हाथों में मसाल लेकर चल रहे थे इसका समापन गांधी पार्क पर किया गया

अशोकनगर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर थूबोन रोड पर सहोदरी गांव के पास एक स्लीपर कोच बस पलट गई। घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे की है। बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे स्थाई लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल में भेज दिया गया।

Transcript Unavailable.

पिछले दिनों हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से ना खुस ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी हुई थी जितना सामान चोरी हुआ पुलिस ने उसमे से काफी कम लिखा है साथ ही उनका कहना है कि जिन लोगों ने चोरी की है उनको पुलिस ने पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया है।

आनंदपुर ट्रस्ट के द्वारा जामडेराचक गांव में अपनी जमीन की बाउंड्री की जा रही है इस बाउंड्री को आसपास के गांव के लोगों ने उनकी जमीन में खड़ी करने का आरोप लगाया है कलेक्ट्रेट में शिकायत करने जमटेरा चक सरजापुर काली तोड़ शंकरपुर गांव के लोग पहुंचे

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  के द्वारा निकाली गई 07 साइंटिफिक ऑफिसर बायोलॉजी के  पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं।इन पदों पर वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से MSc + 2 साल का अनुभव प्राप्त किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21-40 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति ,जनजाति,पिछड़ा वर्ग या अन्य अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपए और सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपए रखा गया है। इस पद के लिए वेतनमान15,600 - 39,100 प्रति माह किया जाएगा।इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है mppsc.mp.gov.in.आवेदन कर्ता का चयन  लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि  06-12-2023 है।तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

राजीव जी की डायरी व राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर विनोद तिवारी सर से विशेष बातचीत

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी में बालाघाट जिले की विधानसभा क्षेत्र लांजी की विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से बृजेश शर्मा की बातचीत