हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए

नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो ऑयल इंडिया लिमिटेड से जुड़कर वर्कपर्सन के 421 पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/विश्वविद्यालय से 10th/ 12th/ ग्रेजुएशन/ B.Sc/ पास किया हो। इसके साथ ही आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य , जेनरल ,ओबीसी के लिए 200 रुपए और एससी एसटी के लिए निशुल्क रखा गया है। इन पदों पर वेतनमान 26,600 से 90,000 रुपए तक दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://www.oil-india.com/Current_openNew.aspx .उम्मीवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), के प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। याद रखिए इस भर्ती के लिए 2 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2024 है।तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी ऐप पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राष्ट्रीय स्वाभिमान के तौर पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में बुधवार को अयोध्या आंदोलन के समय शामिल कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान सांसद डॉक्टर के पी यादव की तरफ से किया जाएगा, अयोध्या आंदोलन की जानकारी देते हुए कार सेवक समिति सदस्य डॉक्टर हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए देश के संत महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया था।

बाईस जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, उद्घाटन से पहले हर कोई राम नाम की लूट में लगा हुआ है। इस लूट में सबका हिस्सा है, लड़ाई उसके बाद भी है क्योंकि इसमें शामिल पार्टियों को लग रहा है कि उन्हें इस लूट का कम हिस्सा मिल रहा है। इस लड़ाई के सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं धर्म और राजनीति जो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चारों पीठों के शंकराचार्यों में से एक का कहना है कि राम मंदिर का उद्घाटन अगर प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे तो हम वहां ताली बजाएंगे क्या? प्रधानमंत्री जिनके प्रयासों से यह सब हो रहा है, उनके समर्थक कह रहे हैं कि उन्होंने तो आज से तीस साल पहले कसम खाई थी कि जब तक राम लला को भव्य मंदिर में नहीं बिठा देंगे वह अयोध्या नहीं आएंगे। अब वे राम जी को लेकर आ रहे हैं।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए सुनिए हंसी-मज़ाक में डूबे हंसगुल्ले और रिकॉर्ड कीजिए अपने चुटकुले, मोबाइल वाणी पर, फोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

जिला न्यायालय ने रिश्वत के मामले में तत्कालीन सहायक मत्स्य अधिकारी एवं प्रभारी सहायक मत्स्य विभाग के अधिकारी को 4 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने ₹10000 का जुर्माना भी लगाया है। आरोपीय अधिकारी ने एक तालाब को 10 साल के लिए लीज़ पर देने की ऐवज में रिस्बत की मांग की थी। 7 साल पहले ग्वालियर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा था, यह सजा विशेष न्यायालय ने सुनाई है।

जिले में इस समय लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है। ऐसे में स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छोटे बच्चों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी संबंध में शहर के लोगों ने 5 दिन की छुट्टी करवाने की मांग रखी है शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया ,जिसमें उन्होंने कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल बंद करने की मांग की है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बेर की फसल में फल गिरने की समस्या के बारे में जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 123 में जिला पंचायत सदस्य पद के फॉर्म की सोमवार को समीक्षा हुई, इस दौरान दो फार्म विद्यमान नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। 48 फॉर्म विधिमान्य पाए गए हैं, जो स्वीकार किए गए हैं। सुबह से शुरू हुई समीक्षा शाम तक चली, कलेक्ट्रेट में दिन भर उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही, अब जिला पंचायत के वार्ड नंबर 5 में 48 प्रत्याशी मैदान में है। अभ्यर्थियों में लक्ष्मी कुमार सिंह ग्राम पाक रोड तहसील ईसागढ़ तथा बाबूलाल ग्राम नदिया पचार तहसील अशोकनगर के नाम निर्देशन पत्र विद्यमान नहीं पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गये।

हिटलर जो सोच और करना चाह रहा था उसे तानाशाही कहते हैं, यह सोच किसी भी व्यक्ति में तब आती है जब उसके अनुयाई मानने वाले लोग आंख मूंदकर उसके सही और गलत हर फैसले को मानने लगते हैं। ऐसा करने के लिए आवश्यक होता है कि अनुयाइयों को इसकी आदत लगा दी जाए, जैसा कि इन दिनों भारत में हो रहा है।