Transcript Unavailable.
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम बिराजेंगे। इसलिए 16 जनवरी से लेकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक जिले में धार्मिक आयोजन होंगे, इन्हीं कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने रविवार को कलेक्ट सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएंगे, सभी स्थानों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी, कलेक्टर ने कहा कि 22 जनवरी को जिले में दीपावली जैसा माहौल हो, इसमें जिले के नागरिकों की सहभागिता अधिक से अधिक हो, जिले के प्रत्येक मंदिर में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजन हो एवं साफ सफाई कर्करार रखी जाए।
भगवे वस्त्रधारी बाबा मेरे दरवाजे पर आया और कहा बच्चा आपका हाथ दिखाए। मुझे हाथ दिखाने में कोई इच्छा नहीं थी मैने उसे चले जाने को। वह खड़ा ही था कि इतने में एक और सज्जन सफेद वस्त्र धारी जो साधु से लगते थे आकर खडा हो गए तथा भगवे वस्त्र वाले से पूछा क्या तुम अंतर ज्ञानी हो और उसने जेब में से हाथ निकाल कर बंद मुट्ठी दिखाई और पूछा बताओ इसमें क्या है भगवे कपड़े वाले ने कुछ गणना करके कहा इस हाथ में भांग है। उस सज्जन ने हाथ खोलकर दिखाया तो उसमें भभूती थी। तब उस सफेद वस्त्रधरी ने मुझे और भगवाधारी बाबा से कहा तुम दोनों अपने मन की कुछ बातें सोच लो और एक दूसरे से कह दो यह कहकर वह कुछ दूर पर जाकर खड़े हो गया। मैं इन सब चीजों में विश्वास नहीं करता था परंतु इस तमाशे में कुछ मजा आने लगा मैंने भगवे वस्त्र वाले से कहा कि मुझे अपनी पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता है तथा भगवे वस्त्रधारी ने मुझ से कहा कि मुझे अपनी लड़की की शादी की चिंता है ।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ,रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़कों पर लगातार दुर्घटना हो रही है। नेहरू युवा केंद्र अशोकनगर ने यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह है के अंतर्गत बाइक रैली निकाली। यह रैली राजमाता चौराहे से शुरू हुई जो गांधी पार्क तक निकाली गई । जिसमें नेहरू का केंद्र की तरफ से भेंट 25 प्रतिभागियों को माय भारत की टी-शर्ट व कैंप यातायात पुलिस सुविधा अजीत सिंह एएसआई संतोष शर्मा ने पहनाई।
नमस्कार, आज शनिवार, 13 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की अहम खबरें।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा आम की फसल में गुच्छा रोग नियंत्रण की जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
जिलेभर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों प्रसासनिक अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं व प्रशासनिक अधिकारियों को मिलाकर 500 लोगों ने सूर्य नमस्कार किया । साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रभावित किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में 100 से कम जनसंख्या वाली नगरी निकायों में मुंगावली ने देश भर के स्वच्छ शहरों में 18वां स्थान हासिल किया है। वहीं जोनल रैंकिंग में भी छटवां स्थान प्राप्त किया है। राज्य में एक लाख से कम जनसंख्या के सभी शहरों में नगर परिषद मुंगावली को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के 8 मानकों में निकाय को पांच मानकों में 100% प्राप्त हुए। हैं मुंगावली नगर परिषद के सीएमओ विनोद उन्नईतआन है वे काफी लंबे समय से परिषद के सीएमओ हैं
अशोकनगर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी ने कहा कि जो भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होगा मैं उसके पर पाखर कर पार्टी में स्वागत करूंगा। उन्होंने कहा कि लगभग 500 सालों के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भगवान राम लाल का मंदिर बन रहा। है 22 जनवरी को वहां पर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जो राम को मानता है ।उन्होंने बताया कि मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी लगी है कि कल कांग्रेस को जो आमंत्रण पत्र दिया गया था उसको कांग्रेस ने ठुकरा दिया।