बिहार राज्य के कैमूर ज़िला से सीताराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बेदोलिया ग्राम में सड़क की स्थिति बदहाल है। बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं रहती है। ग्रामीणों ने सड़क में मिट्टी काट कर समतल किया गया है।अब सरकार को इस सड़क पर ध्यान देने की जरूरत है

कैमूर के भभुआ निवासी सरिता कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि चैनपुर से कल्यानपुर ग्राम तक सड़क की स्थिति बदहाल है। राहगीर ,चालक सड़क की समस्या से काफी परेशान रहते है।

बिहार राज्य के कैमूर ज़िला से सीताराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चेनारी प्रखंड के उघानी पंचायत क्षेत्र में जगह जगह सोखपित बनाया जा रहा है लेकिन ख़राब ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है

बिहार राज्य के कैमूर जिले के सीताराम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की कब्रगाह से लेकर कमुरीदींन अंसारी के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है

Transcript Unavailable.

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओ को नमस्कार हरिहर पूर के पास बाढ पानी से रोड बार बार कट जाने से वाहन को परेशानी हो रही थी कुछ दिन पूर्व इस खबर को मोबाइल वाणी पर डाला तथा यहां के मुखिया तथा रोड का ठेकेदार को भेंट कर बताया जिसका असर हुआ ह है धन्यावाद

कैमूर ,खारेन्दा ,, बेलाव केहु ,नाला खुला रहने के कारण दुर्घटना होने की आशंका है

कैमूर ,भभुआ ,खरेदा गाव मे मंदिर के पास चापाकल बीगडा हुआ है ,ऐसे में बहुत परशानी हो रही हैं

Transcript Unavailable.

मैं सीताराम कैमूर मोबाइल वडनी के माध्यम से कैमूर में हमारे रामपुर ब्लॉक कुलारी पंचायत गांव तनुआ काई रोड से संबंधित कार्यों के बारे में एक संदेश भेज रहा हूं । समस्या तेंदुआ में बजरंगबली के मंदिर से जो रोड पर एक गाँव और इस गाँव से पश्चिम सत में जो के गाँव के बीच है । यह गाँव की सड़क है , यह बजरंगबली मंदिर है , यह पुखरा है , यह पश्चिमी पुखरा है , यह शर्मा टोली है , यह शर्मा टोली से पश्चिम की ओर है , यह नहर का वह भाग है जो सीप की ओर जाता है । समस्या यह है कि यहाँ से यह ढपकर रोड में मिल जाती है , फिर यहाँ से यह सिंगल क्रॉसिंग है , यह अलीपुर की सड़क में मिल जाती है , इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार हमारे पास आए । खबर कैमूर के अधिकारियों या बिहार सरकार तक इसलिए पहुंची कि सड़क की इस तरह की समस्या कई सालों से नहीं हो रही है ताकि असर या बरसात के मौसम में जो भी समस्या हो , हम उसे देखते रहें । जनता जो भी हो , हजारों लोगों को आने - जाने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , वाहनों के परिवहन का सामना करना पड़ता है , जिसके बारे में मैं चाहता हूं कि मैं ऐसी समस्या पर रिपोर्ट करूं ताकि सरकार द्वारा ऐसी समस्या की निगरानी की जा सके । कृपया इसे जल्द से जल्द करें ताकि इस तरह की समस्या पर लोगों को जो भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , आने - जाने में आसानी हो । कैमूर के रामपुर प्रखंड के कुलारी पंचायत गांव में इसे याहर रोड के पोखारा तक ले जाया जाता है और वहां से सड़क बन गई है वर्तमान में ए . बी . टी . सी . के पंड से पाँच सौ फुट से भी कम सड़क है और कब से इज़ार का पुकारा ठक्क लेकिन यहाँ से हाट तोली यहाँ से ये मैं नाहर जो यहाँ से बाहर है ये जार का पुखरा और यहाँ से निवास के यह पे ज़मीन है यहाँ से यहाँ तक । मेन रोड का जो बहा है बहार का जो रोड है ये गया राखी है तो शिपपुर की राखी है तो मिली है तो मैं आवाज सरकार के लिए ये जो आवाज की जो खबर जा राखी है ।