इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि कैसे गाँव के लोग मिलकर अपने समुदाय को मजबूत बना रहे हैं। जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं और गाँव के विकास में योगदान दे सकते हैं। क्या आपके समुदाय में ऐसे समूह हैं जो जल संरक्षण, आपदा प्रबन्धन या संसाधन प्रबन्धन पर काम करते हैं? अगर हाँ, तो हमें बताएं कि वे कैसे काम करते हैं? और अगर नहीं, तो इस कार्यक्रम को सुनने के बाद क्या आप अपने समुदाय में ऐसे सामूहिक प्रयास शुरू करने के लिए तैयार हैं?
बिहार राज्य के कैमूर ज़िला से सीताराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बेदोलिया ग्राम में सड़क की स्थिति बदहाल है। बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं रहती है। ग्रामीणों ने सड़क में मिट्टी काट कर समतल किया गया है।अब सरकार को इस सड़क पर ध्यान देने की जरूरत है
कैमूर के भभुआ निवासी सरिता कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि चैनपुर से कल्यानपुर ग्राम तक सड़क की स्थिति बदहाल है। राहगीर ,चालक सड़क की समस्या से काफी परेशान रहते है।
बिहार राज्य के कैमूर ज़िला से सीताराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चेनारी प्रखंड के उघानी पंचायत क्षेत्र में जगह जगह सोखपित बनाया जा रहा है लेकिन ख़राब ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है
बिहार राज्य के कैमूर जिले के सीताराम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की कब्रगाह से लेकर कमुरीदींन अंसारी के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है
Transcript Unavailable.
मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओ को नमस्कार हरिहर पूर के पास बाढ पानी से रोड बार बार कट जाने से वाहन को परेशानी हो रही थी कुछ दिन पूर्व इस खबर को मोबाइल वाणी पर डाला तथा यहां के मुखिया तथा रोड का ठेकेदार को भेंट कर बताया जिसका असर हुआ ह है धन्यावाद
कैमूर ,खारेन्दा ,, बेलाव केहु ,नाला खुला रहने के कारण दुर्घटना होने की आशंका है
कैमूर ,भभुआ ,खरेदा गाव मे मंदिर के पास चापाकल बीगडा हुआ है ,ऐसे में बहुत परशानी हो रही हैं
Transcript Unavailable.