नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम सुनीता है , मैं चितरिया पंचायत से बोल रही हूँ लेकिन मैं कांतवार साही जिले कटियार से हूँ । आप कटियार मौलवानी से आज की खबर सुन रहे हैं । तो दोस्तों , कटियार मौलवानी में आपका स्वागत है । गड़ी घाट के पास कोशी नदी के पास जब वे ट्रैक्टर ले जा रहे थे , वे पलट गए , तो पँचिश गायों की मौत हो गई । गायों की मौत हो गई जिससे चरवाहों ने गाय को घसीट कर नदी में फेंक दिया ।