Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन जैतपुर खुर्द में रखी गई बैठक में शामिल हुए...विधायक दिनेश राय मुनमुन भाजपा द्वारा ग्राम जैतपुर खुर्द में जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मनीषा मनीष बघेल के समर्थन में रखी की गई बैठक में शामिल हुए। वहीं विधायक ने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का आव्हान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और बडी संख्या मे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

29 दिसम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के बरघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत कोसमी एव्ं शलाहे छपारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बिल कटा एव्ं अजनिया धनौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत बमोरि कुदो घंसौर विकासखंड की ग्राम पंचायत सर कोडवारी केवलारी की ग्राम पंचायत चिकली एव्ं सरण्डी कुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत सिल्लोर एव्ं सरडोल लखनादोंन की ग्राम पंचायत गंगई एव्ं करनपुर तथा सिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत कटिया बिटलि कामता एव्ं कोहका पहुंची जहाँ शिविर की माध्यम से ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किये गए साथ ही योजना उसे लाभांवित पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया

सिवनी: केंद्र और प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से संचालित ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' सम्पूर्ण जिले में ग्रामपंचायतवार शिविरों का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।विकसित भारत संकल्प यात्रा बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खूट एवं बोरीकलॉ, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भीमगढ़, धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बाघी एवं बारागौर, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत साल्हेपानी रैयत एवं रूमदौन, केवलारी की ग्राम पंचायत मलारी एवं खामी, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आमगांव एवं कलबोड़ी, लखनादौन की ग्राम पंचायत सिरमंगनी एवं भरगा तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भोमा, डुंगरिया एवं चीचबंद पहुंची

सिवनी:कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग सिवनी द्वारा जिले में नियम विरुद्ध संचालित कुल 23 यात्री वहानों पर 1,03,800/- रूपए की चलानी कार्यवाही की गई

सिवनी कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट वहां पर चालानी कार्रवाई की है दरअसल बुलेट वहां पर तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा हुआ था बता दें कि सिवनी एसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इन दिनों लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी है पुलिस ने बुलेट मलिक को गाड़ी के साथ न्यायालय में पेश किया जहां 35 सौ रुपए का चालान काटा गया है साथ ही वाहन चालक को पुलिस के द्वारा समझाइए भी दी गई