जिले की ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे शिविरों में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से खाद्य एवं दवा छिड़काव का प्रदर्शन किया गया साथ ही कृषकों को साहिल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया
सिवनी/ उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री वीरेश सिंह बघेल द्वारा जानकारी दी गई की प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री सचिन शिन्हा द्वारा, गुरुवार 4 जनवरी 2024 को सिवनी प्रवास के दौरान, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र वृद्ध आश्रम एवं नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया श्री सिन्हा द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थित मानसिक बाधित दिव्यांगजनों की प्रशिक्षण की वर्कशॉप का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की सामग्री एवं एम आर किट की जानकारी ली गई इसी तरह अस्थि बाधितों की वर्कशॉप का निरीक्षण कर अष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे कृत्रिम पैर एवं श्रवण बाधित दिव्यांग परीक्षण का प्रशिक्षण हेतु स्थापित केंद्र का निरीक्षण कर वृद्ध आश्रम में निवारसत् वरिष्ठ जनों से चर्चा की गई, श्री सिन्हा द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा नवीन भवन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने तथा सफाई कर्मी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश किया गया उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सिवनी द्वारा, श्री सिन्हा को अवगत कराया गया कि, प्रमुख सचिव महोदय द्वारा श्रम विभाग का निरीक्षण किया गया तथा कलेक्टर सिवनी से सामाजिक न्याय एवं श्रम विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की गई
सिवनी भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पद अधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल निर्देशानुशार निर्वाचक नामावली के विशेष , संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत शनिवार 6 जनवरी 2024 को अभिहित स्थलों में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा उक्त संबंध में 6 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री क्षितिज, सिंघल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
केवलारी विधानसभा के विधायक रजनीश सिंह से आज छपारा ब्लॉक के ग्राम अकलमा और सिमरिया के किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर मुलाकात की...इस दौरान विधायक ने बिजली की समस्या हेतु संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण जल्द करने को कहा
सिवनी जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जिले की कई ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से खाद्य एवं दवा छिड़काव का प्रदर्शन किया गया साथ ही कृषकों को सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया
सिवनी:खाद्य सुरक्षा प्रशासन,स्थानीय निकाय और पुलिस प्रशासन टीम केवलारी के द्वारा खुले में मीट मछली चिकन विक्रय पर सतत निगरानी एवं सघन निरीक्षण कार्य किए जा रहे हैं कलेक्टर क्षितिज सिंघल के आदेश पर केवलारी तहसील में चिकन दुकानों से 1 नमूना जांच के लिए लिया गया... वहीं खाद्य लाइसेंस आवेदन लिए, साफ सफाई की कमी और अस्वच्छ स्थिति में मछली रखने के कारण 15 किलो मछली को मौके पर ही नष्ट करवाया गया...वहीं बिना पंजीयन व्यापार करने के करना खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 58,56 के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया
कुरई विकास खण्ड के ग्राम ढुटेरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सिवनी बरघाट सहित अन्य टीमों ने भाग लिया प्रथम पुरस्कार ग्राम गुंजई की टीम ने 11000 रुपए दूसरा पुरस्कार ग्राम जंगलटोला की टीम ने 7000 रुपए तीसरा पुरस्कार ग्राम उड़ेपानी की टीम ने 5000 रुपए एवं चौथा पुरुस्कार ग्राम नयेगांव की टीम ने 2000 रुपए जीतकर अपने नाम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य तेजसिंह रघुवंशी, जनपद सदस्य राधेश्याम धुर्वे, सरपंच संतोष कुड़ापे, विजय उइके,रमकचंद वरकड़े, भोलासिंह उइके, प्यारेलाल धुर्वे, सुखराम धुर्वे,सरवन मरकाम, संदीप तुमड़ाम,देव इनवाती, सुरेन्द्र डहरवाल, गणेश वरकड़े, इंद्रकुमार कोरचे, राजेश इनवाती, मिथलेश उइके, इमरान नवरेती, महेंद्र वरकड़े,रिंजन उइके,चंदन उइके,परमाल कर्वेती, महेश वरकड़े, रामसिंह उइके, सतेन्द्र उइके, हेमराज धुर्वे सहित अन्य ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
