Transcript Unavailable.
सिवनी: उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा रिट पिटीशन क्रमांक- 27010/2023 में पारित आदेश दिनांक 03.01.2024 के पालन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत गनेशगंज के सरपंच पद के उप निर्वाचन- 2023 (उत्तरार्द्ध) की प्रचलित निर्वाचन प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है
सिवनी जिले के पलारी के क्षेत्रवासियों द्वारा रेल्वे स्टेशन पलारी पहुंचकर जिम्मेदार उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल नैनपुर-छिन्दवाडा रूट पर स्थित पलारी स्टेशन आसपास के सैकडों ग्राम के लोगों के लिए उपयोगी है। लेकिन यहां ना तो पर्याप्त पैसेंजर ट्रेनें है और ना ही इस रूट में चलने वाली 2 एक्सप्रेस ट्रेनें रूकती हैं...क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुल 4 पैसेंजर ट्रेनें है जो सुबह एक नैनपुर तो एक छिन्दवाडा जाने के लिए है।इसके बाद सीधे शाम को एक पैसेंजर छिन्दवाडा तो एक नैनपुर के लिए है। दिनभर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। वहीं रीवा-इतवारी और नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेनें तो यहॉ रूकती तक नहीं हैं।क्षेत्रवासियों की मांग है, दोनो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पलारी स्टेशन किया जाए तथा पैसेंजर ट्रेनें पर्याप्त संख्या में सही समय पर चलाई जाए ताकि क्षेत्रवासी रेल सुविधा का लाभ ले सकें
सिवनी:पत्थर से पीटकर युवक की हत्या अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी छपारा पुलिस छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा मृतक छपारा थाना के खैरनरा गांव के बोतल पठार इलाके में मिला है युवक का शव
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
