Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार धनौरा ब्लॉक के अन्तर्गत *ग्राम सुकवाह, महुआ टोला, रावठान, बरेली थांवरी, केवलारी खेड़ा, चिड़ी, मोहगांव* का दौरा किया।क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों ने पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी का गाँव गाँव में बाजे गाजे एवं मंगल कलश रखकर भव्य स्वागत किया गया। एवं दौरा कार्यक्रम ठाकुर में रजनीश हरवंश सिंह जी ने गाँव गाँव पहुँचकर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनो से मेल मुलाक़ात कर क्षेत्रीय जनो को कांग्रेस की रीति नीति व विचारधारा से जन जन को अवगत कराया। *दौरा कार्यक्रम में गांव गांव के युवा साथियों ने कांग्रेस की रीति नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण* की सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में सम्मिलित होने पर *ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी* एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी *धनौरा के पदाधिकारियों* के साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले साथियों का भव्य स्वागत वंदन कर पार्टी के गमछे भेंट कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। दौरा कार्यक्रम पर साथ ही धनौरा ब्लॉक अध्यक्ष विकास बघेल जी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,राजेंद्र जैन जी,रमेश साहू जी जिला कांग्रेस महामंत्री मुकेश जैन जी, हर्षवर्धन (लकी)बघेल जी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष अनीक खान जी, केवलारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मोदी जी, महामंत्री सुभाष बघेल जी, नगर अध्यक्ष मनीष जैन जी, जिला महामंत्री आनंद भगत जी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नसीम कुरेशी जी, एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष शुभम पटेल जी,आई टी सेल विधानसभा संयोजक आदीप राय जी,जनपद सदस्य एवं युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तेकाम जी,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति बर्खा बघेल जी,वरिष्ठ श्री रमेश उइके जी, , रवि बघेल जी,लखन बेलिया जी,मुन्ना भाई जी, कामता राय जी, परसराम सिंह जी,साबिर भाई जी,शफीक खान जी, जनपद सदस्य डब्लू भाई जी,मंडलम अध्यक्ष रूपकुमार यादव जी रामकुमार नायक जी,रज्जन उइके जी,प्रभारी शिवकुमार उइके जी,सेक्टर अध्यक्ष कन्हैया साहू, विसन सिंग्राम जी,अंकित राय जी, बलराम प्रजापति जी,लाले खां जी,बी.एल.ए ब्लॉक प्रभारी धर्मेंद्र बघेल जी,आई टी सेल ब्लॉक उपाध्यक्ष संजय राय जी, आईटीसेल ब्लॉक अध्यक्ष दिलनवाज़ मंसूरी, कार्यकर्ता साथी, पूर्व सरपंच शेख अकबर, शंकर लाल डेहरिया जी, संस्कार तिवारी जी चिंटू कौशल जी सुनील ठाकुर जी, गोलू बघेल जी, टार्जन भाई, संजय बघेल जी राधेश्याम बघेल जी, अमित बघेल जी,अंकित बघेल जी,सतीश बघेल जी, सुरेंद्र ठाकुर जी, शिव कुमार उइके जी, सांतनु बघेल जी,राहुल बघेल जी,मुनीम खान जी,गजेंद्र नन्दू राय जी, सतीश बघेल जी गगन बघेल जी, गुलशन अहिरवार जी, नितेश ठाकुर जी,समेत समस्त बूथ कमेटी के कार्यकर्ता साथी गणों की उपस्थिति रही।
दा इंस्पायर्ड फाउंडेशन सिवनी जिले का इकलौता ऐसा NGO जो कि शायद कोई और एनजीओ काम करता होगा, दा इंस्पायर्ड फाउंडेशन देखा 2014 से निरंतर कम कर रहा है, और इस एनजीओ द्वारा कई कार्यक्रम सिवनी जिले में भी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी संचालित हो रहे हैं, संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वच्छता की अनोखी पहल जल संरक्षण महिला बाल विकास की अनूठी पहल एवं छोटे-छोटे बच्चों को जो आशाएं हैं गरीब हैं उनकी सहायता करता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
