आगामी लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंगल जी के निर्देशन में ईवीएम मशीनों के एफएलसी कार्रवाई पूर्ण हुई लोकसभा निर्वाचन के मध्य नजर जिले के 1406 मतदान के न्द्रो लिए 130 प्रतिशत के अनुसार कुल 1828 सीयू 1828 बीयु तथा 140 प्रतिशत अनुसार 1968 वी वी पेड की एफएलसी पूर्ण कर सभी मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एवं गोदाम में सुरक्षित रखा गया इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जी अपर पर कलेक्टर सु श्री सुनीता खंडयात जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे I