सिवनी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल पुलिस अधीक्षक श्री आरके एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन पवार की उपस्थिति में जिले में 58 में से 45 शराब दुकानों को नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से निष्पादन किया गया कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई संपूर्ण प्रक्रिया में सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेश जैन सहित समस्त आबकारी विभाग का अमला तथा आवेदको की उपस्थिति रही निष्पादन उपरांत एक अरब 76करोड़ 60लाख 86 हजार 7सौ 60रुपए के राजस्व राशि सुरक्षित की गई सहायक आबकारी आयुक्त श्री जैन ने बताया कि शेष रही 13दुकानो 04समूह दल बुधवारी सागर बरघाट एवं उंगली जिनका आरक्षित मूल्य 52 करोड़ 28 लाख 6हजार 7 सौ 35रुपए की है लिए 27 फरवरी 2024 से 4 मार्च 2024 तक एमपी टेंडर पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैंl