सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल जी के आदेश अनुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी घसौर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा संजू रजक घंसौर श्री राम दूध डेरी घंसौर से दूध एवं दूध उत्पादों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए तथा खाद्य प्रतिष्ठान श्रीराम दूध डेयरी का विहित पंजीयन ना पाए जाने पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार घंसौर की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा श्री राम दूध डेरी को सील किया गया साथ ही अन्य दूध विक्रेताओं से मैजिक बॉक्स से सर्वे लेंस के 10 नमूने लिए गए इसी क्रम में ग्राम मेहता स्थिति रेवाराम किराना स्टोर से खड़ा धनिया एवं जीरा अरुण गुप्ता मावा विक्रेता भोमा से मावा का सर्विलांस नमूना लिया गया तथा गजानंद धावडे मावा भंडार से मावा का नमूना लेकर 449 किलो मावा कीमत 80820 मौके पर जप्त किया गयाl