सिवनी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई की पीसीबीआई वर्टिकल में लेदर उद्योग के अंतर्गत सोमवार 19 फरवरी को दोपहर 3:00 से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजमाता विजय राजे सिंधिया ग्वालियर के सभागार में किया जाना है कार्यशाला में लेदर उद्योग से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञ अग्रणी फुटवियर से संबंधित उद्यमी एन जी ओ निर्यातक निर्माता अन्य स्टैक होल्डर पीएमईजीपी ग्रामोद्योगी इकाइयां स्पूर्ति क्लस्टर के साथ-साथ ग्राम उद्योग विकास योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की जाएगी उक्त संबंध में जिले के फुटवियर से संबंधित उद्यमी एन जी ओ निर्यातक निर्माता अन्य स्टेकहोल्डर पीएमईजीपी ग्राम उद्योगी इकाईया स्फूर्ति क्लस्टर के साथ-साथ ग्राम उद्योग विकास योजना के लाभार्थी पीसीबीआई उद्योग से संबंधित उक्त कार्य शाला में सहभागिता कर सकते हैं