सिवनी /प्रदेश में कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो गई है इसी परिपेक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई की माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 24 अंतर्गत विषय हिंदी की परीक्षा जिले के 84 केंद्रो में आयोजित हुई परीक्षा में कुल दर्ज 19219 परीक्षार्थियों में से 18891 उपस्थित एवं 328 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे नकल प्रकरण निरंक पाया गया उक्त परीक्षा का जिला स्तरीय दल द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रोमें परीक्षा निविध्न एवं सुचारु रूप से संचालित पाई गई