सिवनी, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास शिवनी श्री मोरिस नाथ ने जानकारी देते हुऎ बताया की विगत 29 जनवरी को कार्यलय सभाकर कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतरगत मेरी पालिसी सी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्तर पर किया गया इसअवसर पर अनू विभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती हेना के के सहायक संचालक प्राफुल घोड़ेईश्वर अंजु मरकम जीएस बावने वरिष्ठ कृषि अधिकारी सुनीता पंद्रेतथा कृषि विभाग के अधिकारी गण एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री राकेश पटेल एव समस्त तहसील प्रतिनिधि साथ ही जिले के किसान भाइयों की उपस्थिति रही कार्यक्रम में रबी मौसम 2023 2024 की फसल बीमा पॉलिसी अंतरगत बीमित किसानों को बीमा वितरण किया इस दौरान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा फसल बीमा पाठ शाला का भी आयोजन करके किसानों को फसल बीमा के लाभ के बरे में विस्तृत जानकारी दी गईl