जावरकाठी पहुंचकर शाहिद बिंदु कमरे के स्मारक में किए श्रद्धा सुमन अर्पित सिवनी मंगलवार 16 जनवरी 2024 शहीद बिंदु कमरे के बलिदान दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आरके सिंह बरघाट विकासखंड के ग्राम जवाहर काठी पहुंचे तथा शहीद बिंदु कमरे के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह जी ने बरघाट में शहीद बिंदु कमरे के बलिदान दिवस के अवसर पर बरघाट नगर के गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में शहीद बिंदु कुमरे के बलिदान को याद किया तथा उपस्थित युवाओं एवं नगर वासियों से उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने नगर प्रदेश एवं देश की रक्षा करने तथा विकास में अपना योगदान देने की बात कही वहीं इस अवसर पर विधायक श्री कमल मर्शकोले जी एवं वैभव पवार नगर पालिका अध्यक्ष इमरता साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शहीद बिंदु कमरे के परिवार जनों की उपस्थिति रहीl