सिवनी जिला सिवनी, मध्य प्रदेश जनपद पंचायत लखनादौन के सभा कक्ष में पेसा मोबिलाइज की बैठक आज विगत दिवस शुक्रवार को संपन्न कराई गई, बैठक में पेसा सेल भोपाल से श्री गौरव शर्मा जी पेसा, प्रदेश सह समन्वयक, सिवनी पेसा जिला समन्वयक, चंदन सिंह परते ब्लॉक समन्वयक संजय कुमरे छपारा ब्लॉक समन्वयक कुमारी सोनम उईके के एवं जनपद पंचायत लखनादौन की समस्त मोबिलाइजर बैठक में उपस्थित रहे, बैठक में गौरव शर्मा द्वारा नवीन ग्राम सभा की गठन की प्रक्रिया को अक्षर सह पूर्ण कराया गया, वार्षिक समीक्षा के साथ आगामी कार्य योजना बनाकर उसे पर कार्य करने के के निर्देश दिए गएl