सिवनी मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के निर्देशानुसार लोकहित अनुरूप थाना चौकिया की सीमाओं के पुनर निर्धारण के संबंध में शुक्रवार 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट चेंबर में बैठक आयोजित हुई बैठक में विधायक शिवानी श्री दिनेश राय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जी पुलिस अधीक्षक श्री आरके सिंह अपर कलेक्टर श्री ,सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर श्री सुश्री सुनीता खंडयात् की उपस्थिति रही कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल जी ने बताया कि लोकहित अनुरूप थानों चौकिया की सीमाओं के पुनर निर्धारण के संबंध में जिले के सभी अनुभागों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों संबंधित थाना प्रभारी की बैठक उपरांत थाना चौकिया की ग्रामों से निकटतम दूरी एवं आवागमन की सुगम उपलब्धता, ग्राम पंचायत की स्वीकृति एवं प्राप्त सुझाव के उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा थाना चौकिया की सीमाओं के पुनर निर्धारण का निर्णय लिया गया है जिसकी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा विधिवत की जा रही हैl