केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते क उपस्थिति में केवलारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर गाड़ी क्र. 11202/11201 शहडोल-नागपुर शहडोल एक्सप्रेस का केवलारी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव के शुभारम्भ के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला/ब्लॉक/सेक्टर/बूथ कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवादल एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित विशाल संख्या में क्षेत्रीय जन की उपस्थिति रही।