सिवनी महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग, शिवनी ने बताया कि महानिदेश क, विदेश व्यापार भारत सरकार इंदौर द्वारा जिले में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला निर्यात हब पल के तहत 12 जनवरी 2024 को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन साई , रेजिडेंसी पावर ग्रिड के समीप जबलपुर रोड सिवनी में किया गया है महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग शिवानी ने जिले के समस्त उद्योगपति तथा कृषक उत्पाद संघ जो अपने उत्पाद को निर्यात करना चाहते हैं वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी से संपर्क किया जा सकता है l