सिवनी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सिवनी श्री मोरिश नाथ ने बताया कि, कृषकों द्वारा बोनी के समय एवं उपरांत, उर्वरकों का आधार डोज खेती में डाला जाता है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल जी के निर्देश अनुसार जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण किया गया है साथ ही कृषकों को की मांग अनुरूप, यूरिया उर्वरकों का वितरण, सुलभ तरीके से किया जा रहा है उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में 14 डीएमओ डबल लॉक केंद्रो में, 2220 मेट्रिक टन एवं 57 सहकारी समितियां में कल 2676 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है उन्होंने बताया कि जिले में कुल 53283.685 मेट्रिक टन यूरिया का स्टॉक किया गया था जिसमें आज दिनांक तक 45938.935 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है एवं 7344.75 मेट्रिक टन यूरिया शेष उपलब्ध है, इसी तरह जिले के विभिन्न निजी कृषि केंद्रो में, 2092. 993 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है इसके अतिरिक्त अन्य उर्वरक भी पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध है किसान भाइयों से आग्रह है कि उन्हें उर्वरक की आवश्यकता है वे डबल लाक केंद्र अथवा, समितियां के माध्यम से आवश्यकता अनुसार उर्वरक करे कर सकते हैं कृषक भाइयों को उर्वरक प्राप्त करने संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री राजेश मेश्राम मोबाइल नंबर 9425 85 1371 एवं सहायक संचालक कृषि श्री पवन कौरव 9977328484 से संपर्क कर सकते हैं