शिवानी केंद्र एवं प्रदेश शासन द्वारा सत प्रतिशत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2024 तक ग्राम पंचायत वार विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है यात्रा के माध्यम से शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है साथ ही योजनाओं के लाभ से छूट पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है इसी कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार 6 जनवरी 2024 को बरघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत बहाम्नि एवं मनेगावकला छापारा विकासखंड की ग्राम पंचायत भाट मट्रा एवं पयाली खुर्द धनओरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोरखपुर एव हराई घसौर विकासखंड की ग्राम पंचायत सिकारा रैयत, एव सूरजअपुरा केवलारी की ग्राम पंचायत बिछवा रायत एवं अलोनी खापा माल कुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत, खवासा एवं खांडसा लखनादौन की ग्राम पंचायत गुरवाड़ा एवं गोगरी कला तथा सिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत थावरी मह लोन एवं भाटी वाडा पहुँची l