सिवनी केंद्र एवं प्रदेश शासन द्वारा सत प्रतिशत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2024 तक ग्राम पंचायत द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है यात्रा के माध्यम से शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है साथ ही योजनाओं के लाभ से छूट पात्र हितग्राही को पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है सोमवार 8 जनवरी 2024 को बरघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत लालपुर एवं गंगापुर छपारा विकासखंड की ग्राम पंचायत केवलारी एवं रामगढ़ धनोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत नोनिया एवं बोरिया घंसौर विकासखंड की ग्राम पंचायत कट्टी रैयत एवं लूटमरा केवलारी ग्राम पंचायत पुतरा, एवं सुनहरा कुरई विकास खंड की ग्राम पंचायत जटामा एवं पिपरवानी लखनादौन की ग्राम पंचायत छपारा एवं धपारा तथा शिवानी विकासखंड की ग्राम पंचायत थावरी एवं बग्लाई पहुंची