सिवनी जिले के पलारी के क्षेत्रवासियों द्वारा रेल्वे स्टेशन पलारी पहुंचकर जिम्मेदार उच्चाधिकारियों के नाम स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल नैनपुर-छिन्दवाडा रूट पर स्थित पलारी स्टेशन आसपास के सैकडों ग्राम के लोगों के लिए उपयोगी है। लेकिन यहां ना तो पर्याप्त पैसेंजर ट्रेनें है और ना ही इस रूट में चलने वाली 2 एक्सप्रेस ट्रेनें रूकती हैं...क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुल 4 पैसेंजर ट्रेनें है जो सुबह एक नैनपुर तो एक छिन्दवाडा जाने के लिए है।इसके बाद सीधे शाम को एक पैसेंजर छिन्दवाडा तो एक नैनपुर के लिए है। दिनभर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। वहीं रीवा-इतवारी और नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेनें तो यहॉ रूकती तक नहीं हैं।क्षेत्रवासियों की मांग है, दोनो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पलारी स्टेशन किया जाए तथा पैसेंजर ट्रेनें पर्याप्त संख्या में सही समय पर चलाई जाए ताकि क्षेत्रवासी रेल सुविधा का लाभ ले सकें
