सिवनी:खाद्य सुरक्षा प्रशासन,स्थानीय निकाय और पुलिस प्रशासन टीम केवलारी के द्वारा खुले में मीट मछली चिकन विक्रय पर सतत निगरानी एवं सघन निरीक्षण कार्य किए जा रहे हैं कलेक्टर क्षितिज सिंघल के आदेश पर केवलारी तहसील में चिकन दुकानों से 1 नमूना जांच के लिए लिया गया... वहीं खाद्य लाइसेंस आवेदन लिए, साफ सफाई की कमी और अस्वच्छ स्थिति में मछली रखने के कारण 15 किलो मछली को मौके पर ही नष्ट करवाया गया...वहीं बिना पंजीयन व्यापार करने के करना खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 58,56 के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया
