सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115 सिवनी सिंधी कॉलोनी निवासी अभ्यर्थी श्री आनंद पंजवानी ग्राम धतुरिया निवासी अभ्यर्थी श्री अजय ओमकार सिंह बघेल एव ग्राम कडीपर निवासी अभ्यर्थी, मोहम्मद शादाब पटेल एवं हरिजन वार्ड ग्राम आधे गांव निवासी अभ्यर्थी श्री , तिलक सिंह जाटव तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 117 लखनादौन ग्राम कर छुई पोस्ट, आदे गांव निवासी, अभ्यर्थी श्री गोविंद सिंह एवं बम्हनि निवासी श्री, संतर लाल, बलारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 अनुसार अभ्यर्थी को नामांकन तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा तारीख तक अभ्यर्थी द्वारा किए गए समस्त व्य यो का, लेखा संधारित कर परिणाम की घोषणा से 30 दिवस के अंदर जमा करना अनिवार्य होता हैl