सिवनी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सिवनी द्वारा बताया गया कि, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देश अनुसार जिले में रेंक पॉइंट का, शुभारंभ होने से जिले को उर्वरकों की उपलब्धता सुगमता से हो रही है जिले में यूरिया 42199 मेट्रिक टन डीएपी 9940 मेट्रिक टन एनपीके 6703 मेट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है वर्तमान समय में जिले में यूरिया 7334 मेट्रिक टन डीएपी 3434 मेट्रिक टन एनपी 1879 मेट्रिक टन, एवं सिंगल सुपर फास्फेट 4826 मेट्रिक टन का पर्याप्त भंडारण है उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों से संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करने की अपील की गई हैl
