प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार, नियम विरुद्ध, संचालित यात्री वाहनों पर करवाई करने कि निर्देशों के परि पालन में परिवहन विभाग सिवनी द्वारा 29 डिसेंबर को संचालित समस्त यात्री वाहनों का बीमा पंजीयन परमिट फिटनेस वाहनों चालक का , लाइसेंस किराया सूची चालक के द्वारा किसी भी प्रकार के नशे मैं वाहन चलाने किये जाने जैसी अन्य बिन्दुओं कि संघन जाँच कि गई जाँच के दौरान कुल 34 वाहनों पर करवाई कर 58300 का जुर्माना वसूल किया गया साथ ही लखनादोंन से घन्सोर मार्ग में बिना परमिट के संचालित यात्री बस क्रमांक MP 22 zb 52 42 को जप्त किया गया
