29 दिसम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के बरघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत कोसमी एव्ं शलाहे छपारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बिल कटा एव्ं अजनिया धनौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत बमोरि कुदो घंसौर विकासखंड की ग्राम पंचायत सर कोडवारी केवलारी की ग्राम पंचायत चिकली एव्ं सरण्डी कुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत सिल्लोर एव्ं सरडोल लखनादोंन की ग्राम पंचायत गंगई एव्ं करनपुर तथा सिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत कटिया बिटलि कामता एव्ं कोहका पहुंची जहाँ शिविर की माध्यम से ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किये गए साथ ही योजना उसे लाभांवित पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया
