सिवनी: केंद्र और प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से संचालित ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' सम्पूर्ण जिले में ग्रामपंचायतवार शिविरों का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।विकसित भारत संकल्प यात्रा बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खूट एवं बोरीकलॉ, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भीमगढ़, धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बाघी एवं बारागौर, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत साल्हेपानी रैयत एवं रूमदौन, केवलारी की ग्राम पंचायत मलारी एवं खामी, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आमगांव एवं कलबोड़ी, लखनादौन की ग्राम पंचायत सिरमंगनी एवं भरगा तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भोमा, डुंगरिया एवं चीचबंद पहुंची