नए साल के जश्न को लेकर पर्यटको में टाइगर सफारी का खुमार देखने को मिल रहा है। दरअसल नए साल के जश्न को अभी तीन दिन शेष है। लेकिन सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिये के सभी एंट्री टिकट पूरी तरह फुल हो गए है। पेंच टाइगर रिजर्व में नए साल का जश्न ममाने आने वाले पर्यटको ने टिकटों की एडवांस बुकिंग करा ली है। नए साल का पूरा वीकेंड फुल हो चुका है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिये में प्रतिदिन 99 वाहन सफारी के लिए प्रवेश करते हैं। सभी वाहनो के टिकट बुक हो चुके है। केवल पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के ही टिकट बांकी बचे हुए है। पर्यटक वहां सफारी का आनंद उठा सकते है। साथ ही पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने पर्यटको से ऐसे बिचोलिये एजेंटो से भी सावधान रहने की अपील की है। जो बुकिंग फुल होने के बाद भी टाइगर रिजर्व में एंट्री टिकट दिलाने का वादा कर रहे हो। अन्यथा उनके साथ किसी तरह का फ्रॉड हो सकता है