मध्यप्रदेश राज्य के सिवनी जिले के मनीष ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की सिवनी शासन के निर्देश अनुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाली , जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री चनाप एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना गया इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही आयोजित हुई जनसुनवाई में आज ग्राम सरसडोल निवासी शंभू लाल मालवीय द्वारा कपिलधारा योजना अंतर्गत कूप निर्माण कराने विषयक महामाया वार्ड सिवनी निवासी, विवेक भलावी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिलाए जाने विषय ग्राम खुर्सिपार् निवासी विनोद गेडाम् द्वारा भूमि का पट्टा दिलाये जानी विषयक ग्राम भालीवाडा कुरई निवासी शांतिबाई द्वारा, वृद्धा पेंशन दिलानी विषयक ग्राम टेटमा बरघाट निवासी रमेश चंद्र पटेल द्वारा खेत सड़क मार्ग का निर्माण कराई जाने विषयक, ग्राम करी रात निवासी महेश जवारे द्वारा गरीबी रेखा कार्ड बनाए जाने विषयक ग्राम माहौल पानी निवासी फूल कुमारी मसराम द्वारा संबल कार्ड का लाभ दिलाए जाने विषयक आदर्श हाउसिंग सोसायटी निवासी द्वारा कॉलोनी में नाली निर्माण करने विषयक ग्राम टेढ़ी निवासी सीमा साहू द्वारा स्वयं परिवार समग्र आईडी बनवाने विषय कल 51 आवेदन प्राप्त हुए जिनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए