सिवनी, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग शिवानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की नस्ल में तेजी से सुधार एवं दूध उत्पादन में शीघ्र वृद्धि हेतु, गोवंश पशुओं में सेक्स शाटेड सीमन का उपयोग करने से मादा गोवंशीय पशु केवल उन्नत नस्ल की बछिया को जन्म देते हैं, सेक्स शाट्रेड सिमन का उपयोग करने से पशुओं मैं नस्ल सुधार तेजी से होता है साथ केवल , बछिया के जन्म होने से भविष्य में दूध उत्पादन में वृद्धि होती है पशुपालन विभाग जिला सिवनी के सभी पशु चिकित्सा संस्थानों में सेक्स शा ट्रेड सीमन उपलब्ध है अतः पशुपालकों से अपील है कि नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में सेक्स शाट्रेड, सीमन से अपने गोवंश पशु में कृत्रिम गर्भाधान कार्य कराए या घर पहुंच सेवा हेतु टोल फ्री नंबर 1962 में संपर्क करें
