सिवनी/ केंद्र एवं प्रदेश शासन द्वारा सत प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2024 तक संपूर्ण प्रदेश में चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ के माध्यम से नगरी एवं ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन कर आम जनों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी प्रदाय कर मौका स्थल पर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी , ग्रामवार वार्ड वार, संचालित है मंगलवार 26 दिसंबर को बरघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत अटारी एवं छपारा छपारा विकासखंड की ग्राम पंचायत पहाड़ी, एवं देवरी कला धनोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत झालावानी माल, एवं जमुनिया घंसौर विकासखंड की ग्राम पंचायत भिलाई एवं पिपरिया केवलारी विकासखंड की ग्राम पंचायत सकरी एवं पांडीवाड़ा कुरई विकासखंड की ग्राम पंचायत सागर एवं ग्वारी तथा लखनादौन विकासखंड की ग्राम पंचायत अमई, एवं बीवी तथा सिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत लखनवाड़ा बमनी बम्बोडी एवं खेरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों एवं एलइडी वॉलके माध्यम से ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम स्थल पर संबंधित विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा पाठ हितग्राहियों को मौके में लाभान्वित करने की कार्रवाई भी की गई
