सिवनी: जल शक्ति अभियान केन्द्रीय दल 27 एवं 28 दिसम्बर 23 को जिले के भ्रमण में रहेगा। इस दौरान दल द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत जिले में हुए जल संवर्धन को लेकर किए गए एवं प्रगतिरत विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया जाएगा..इसी परिपेक्ष्य में ज्वाईंट सेकेटरी, संस्कृति मंत्रालय भारत शासन नई दिल्ली श्री गुरूमीत सिंह चावला की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पवार नवजीवन विजय, वनमण्डाधिकारी वशु कानोजिया सहित, पीएचई, जल संसाधन, यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन एवं सभी जनपद पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति रही।बैठक में ज्वाईंट सेक्रेटरी श्री चावला को संबंधित विभागों द्वारा जिले में जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संवर्धन को लेकर किए गए कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ज्वाईंट सेक्रेटरी श्री चावला ने जल संवर्धन को लेकर जिले में हुए कार्यों की सराहना की। उन्होंने संबंधित विभागाधिकारियों को जल शक्ति के उद्देश्य अवगत कराते हुए आगामी समय को दृष्टिगत रखते हुए जल संचयन कर जल का सदुउपयोग करने एवं भूमिगत जल को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने जिले के सभी अमृत सरोवरों के आस-पास वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात ज्वाईंट सेक्रेटरी श्री चावला ने ग्राम पंचायत कोहका मानेगांव स्थित बबरिया तालाब, ग्राम पंचायत मैली केकड़वानी में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों एवं पानी की टंकी, वृक्षारोपण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से जल संवर्धन एवं जलापूर्ति को लेकर चर्चा की