27 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के विभिन्न हितग्राहियों से संवाद किया गया। इसी परिपेक्ष्य में जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत मोहगांव खुर्द वन विद्यालय परिसर में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मालती डहेरिया सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न हितग्राही मूलक विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में आमजनों तथा हितग्राहियों की उपस्थिति रही। केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में संचालित "मोदी की गारंटी की गाड़ी" (प्रचार रथ) के उद्देश्य एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी से उपस्थितजनों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
