मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी अंतर्गत, दिनांक 20 12 2023 से 26 12 2023 तक आर सेटी बिझा वाड़ा मैं सात दिवसीय बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दो बेच संपन हुए जिनमें विकासखंड छपारा कुरई वह केवलारी की रिक्त व चिन्हित पंचायत की स्वच्छता समूह से कुल 44 BC सखियां आईआईबीएफ परीक्षा में सम्मिलित हुई वह परीक्षा उत्तीर्ण की इसके उपरांत सखियों को पोस्ट ऑफिस बैंक सीएससी द्वारा आईडी प्रदान कर ग्राहक सेवा केंद्र स्थापना हेतु सहयोग का प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे यह अपने पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण जनों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे वित्तीय समावेशन अंतर्गत डिजिटल फाइनेंसिंग सेवाओं को पंचायत क्षेत्र में घर-घर तक सुनिश्चित करने के लिए bc सखी अवधारणा विकसित हुई
