मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले के में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल 23 दिसंबर को केवलारी विकासखंड की ग्राम पंचायत खुरसुरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्रीय सांसद और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए थे...कार्यक्रम के समापन के बाद कुलस्ते जैसे ही अपने वाहन में सवार हो जाने के लिए निकले अचानक हंगामा हो गया...स्थानीय बीजेपी नेता पूनाराम चौधरी और उनकी पत्नी केवलारी जनपद उपाध्यक्ष मोतन बाई चौधरी ने फग्गन सिंह कुलस्ते की गाड़ी रोक कर जमकर हंगामा किया...दरअसल केवलारी जनपद उपाध्यक्ष मोतनबाई चौधरी और उनके पति पूनाराम चौधरी कार्यक्रम में बुलाकर उपेक्षा किए जाने से नाराज थे... नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...