गुरुवार 21 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत नाग झीर खारी छापारा विकासखंड की ग्राम पंचायत चमारी खुर्द देवगांव केवलारी विकासखंड की ग्राम पंचायत कनारी भरवेली विकासखंड लखनादौन की ग्राम पंचायत बोरिया पेन ड्राइव रैयत विकासखंड सिवनी ग्राम पंचायत लुगसा खामरिया भंडरापुर मैली में कार्यक्रम आयोजित हुए , कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग सिवनी के अधिकारी और कर्मचारी पीएमयू स्टाफ ISA, की उपस्थिति रही जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजनाओं एवं जल संरक्षण हर घर जल योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गईl