सिवनी शासन के निर्देशानुसार जिले में खुले में पशु मांस तथा मछली विक्रय करने वालों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है शुक्रवार 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय एवं केवलारी में नगर पालिका एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया तहसीलदार सिवनी मीना दशेरिया के निर्देश सन में नगरीय क्षेत्र सिवनी में खुले में सूकर का मांस खुले में विक्रय करता पाए जाने पर संतोष बेन जुगल पहलवान तथा खुले में मछली विक्रय करता पाए गए रामलाल कश्यप से मास एवं मछली को जप्त कर विनिष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई तथा अन्य दुकानदारों को भी समझाईश देने की कार्यवाही की जा रही हैं l
