मीडिएशन कमेटी के निर्देशानुसार व प्रधान जिला एवं शस्त्र न्यायाधीश शिवानी श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के, तत्वाधान में प्रशिक्षित मीडिएटर, के द्वारा प्रकरणों में मध्यस्थता के माध्यम से, मामलों को सुलझाया जाता है इसके द्वारा मध्यस्थ अधिकारी दबाव रहित वातावरण में विभिन्न पक्षों के विवादों का निपटारा करते हैं मध्यस्थता प्रक्रिया के माध्यम से विवादों का अभिलंब एवं शीघ्र समाधान होता है मध्यस्थ प्रकरणों के समाधान मे पक्ष आपसी सहमति को महत्व दिया जाता है, मध्यस्थता के माध्यम से पक्षकारों को समय तथा खर्चों पर किफायत रहती है सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने जनता से , मध्यस्थता प्रक्रिया का लाभ लेने की अपील की है
