सिवनी जिले के समस्त पुलिस कुर्मी अधिकारियों व कर्मचारियों का दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद नावकर एवं आरएमओ, डॉ पी सूर्या एवं जिला एनसीडी, नोडल ऑफिसर डॉक्टर वंदना कमलेश के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सिवनी में किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया गया कि जिला चिकित्सालय सिवनी में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण में प्रतिदिन आयोजित किया जा रहे हैं । इस शिविर में पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों के शुगर एवं बी.पी की जांच की गई वह आईसीयू की टीम द्वारा आपातकालीन यूनिट में ईसीजी की जांच कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त समस्त पुलिस कर्मियों की सी वी सी, एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल बीडीआरएल, एचआईवी एवं हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच की व्यवस्था भी की गई है शिविर में प्रतिदिन 60 से 70 पुलिस कर्मियों की जांच की जाकर उपचार प्रदान किया जा रहा है