दा इंस्पायर्ड फाउंडेशन सिवनी जिले का इकलौता ऐसा NGO जो कि शायद कोई और एनजीओ काम करता होगा, दा इंस्पायर्ड फाउंडेशन देखा 2014 से निरंतर कम कर रहा है, और इस एनजीओ द्वारा कई कार्यक्रम सिवनी जिले में भी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी संचालित हो रहे हैं, संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वच्छता की अनोखी पहल जल संरक्षण महिला बाल विकास की अनूठी पहल एवं छोटे-छोटे बच्चों को जो आशाएं हैं गरीब हैं उनकी सहायता करता है।