बैतूल। माँ शारदा सहायता समिति व समस्त रक्तदान समिति, बैतूल द्वारा जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व रक्तपुरुष स्व.ओमप्रकाश सलूजा की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संस्था के संरक्षक दीपक सलूजा व शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि 19 दिसंबर को जेएच कालेज बैतूल ऑडिटोरियम में गीत संगीत के बीच स्व.ओमप्रकाश सलूजा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को रक्तक्रांति सम्मान से नवाजा जाएगा। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान व मनोज तिवारी चित्रकार ने जिले के युवाओं व कालेज व अन्य संस्थाओं के युवा व युवतियों से रक्तदान की अपील की है। माँ शारदा सहायता समिति व रेडक्रॉस समिति के प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला व अध्यक्ष अनंत तिवारी ने बताया कि 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं व अन्य संस्थाओं में रक्तदान जागरुकता विषय पर रंगोली, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका फाइनल राउंड 19 को जेएच कालेज में 11 बजे से होगा। विजेताओं को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के पूर्व आयोजित बैठक में पंजाबराव गायकवाड़ व महेंद्र मालवीय ने बताया कि जिले में 200 से ज्यादा थेलेसिमिया व सिकलसेल से पीड़ित बच्चें है जिन्हें हर माह खून लगता है। इन मासूमों के खून की आपूर्ति हेतु यह विशाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित कुशकुंज अरोरा व कृष्णा चौधरी ने बताया कि रक्त पूर्ति हेतु एक सुलभ ऐप तैयार किया जा रहा है, जिसके प्रथम पृष्ठ का विमोचन 19 को किया जाएगा। कार्यक्रम में रक्तदान के लिये मोटिवेशन करने पिंकी भाटिया, मोइज फकरी, कोजेम खान, विजित नागपुरे, प्रवीण परिहार, गुड्डू मिश्रा, के.के मालवीय, श्रीमती बिंदु मालवीय, मनोहर मालवीय, प्रितमसिंग मरकाम, कश्मीरीलाल बत्रा, सुनील सलूजा, हिमांशु सोनी, गणेश किरोड़े, अजय खातरकर, एमआर यूनियन, श्रीमती कंचन मिश्रा, श्रीमती कंचन आहूजा को जवाबदारी दी गई। नीरज गलफट व सैनिक विजय नरवरे ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को रेड डोनेशन फ़िल्म में दिखाया जाएगा।
शोभा यात्रा के बाद बुद्ध विहार कालापाठा में हुआ प्रतिमा का अनावरण बैतूल। आम्रपाली महिला मंडल एवं बुद्ध विहार प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयास एवं सामाजिक संगठन के सहयोग से तथागत बुद्ध की अष्टधातु निर्मित प्रतिमा थाईलैंड से बैतूल पहुंची। यह प्रतिमा आयुष्मति पुष्पा नागले ने स्मृति शेष पति पंजाबराव नागले (डिप्टी कलेक्टर) की स्मृति में बुद्ध विहार कालापाठा को दान दी। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम भंते सारिपुत्र, भंते दीपांकर, भंते शिलानंद, भंते रतन बोधी, भंते धम्मपाल एवं अन्य पूजनीय भिक्कू संघ के द्वारा की गई। बुद्ध प्रतिमा की अगवानी के बाद पुष्पा नागले के निवास से 11 बजे शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक पहुंची जहां पर समाज के समस्त सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा एवं भिक्कू संघ का स्वागत किया। इसके बाद बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील का पाठ कर शोभायात्रा वापस बुद्ध विहार कालापाठा पहुंची। कालापाठा बुद्ध विहार में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम भिक्कू संघ द्वारा संपन्न किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
