14 नवम्बर से 20 नवंबर तक कुटुकी और मोबाइलवाणी मना रहे हैं 'बाल दिवस स्पेशल'। इस अवसर पर 'बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ' अभियान के तहत बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए शुरू हुई है एक नई सीरीज। इसे आप अपने बच्चों को जरुर सुनाएं। साथ ही हमें बताएं कि आप बच्चों को वर्णमाला कैसे सिखाते हैं? कोई कविता सुनाते हैं या गाना गाकर? और अगर आप बच्चों को सिखाने के लिए ऐसी ही प्यारी-प्यारी सी कविताएं बनाते हैं तो उसे मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड भी करें, ताकि बाकी बच्चे भी इसे सुनें और सीखें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3।
फारबिसगंज अनुमंडल मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का नाम - T.1 निरपुर से कुल्हाड़िया तक 5.27 किलोमीटर 314.60773 लाख की लागत से कार्यकारिणी एजेंसी -ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल - फारबिसगंज ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त प्रोषित योजना द्वारा किया जाना था किया जाना था। योजना पट्ट के अनुसार जिस गांव मे कार्य किया जाना था वहां नहीं हो कर दूसरे गांव में किया गया है। बताते चले की योजना पट्ट के अनुसार निरपुर से कुल्हाड़िया तक 5.27 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य किया जाना था जबकि वर्तमान जगह का बात की जाए तो ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य ओसरी से कुसमाहा पेट्रोल पम्प की किया गया है, ग्रामीणों के अनुसार दो माह पूर्व निर्माण कार्य किया गया है लेकिन निर्माण कार्य होते ही सड़क टूटना शुरू हो गया। जिससे भारी अनियमितता की बू आ रही है।
धर्मगंज पंचायत के वार्ड नं 03 में ग्रामीणों को नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ।अभी तक नही बिछाई गई पाईप लोगों को पीना पर रहा आयरन युक्त पानी।जनप्रतिनिधि व विभाग बने मूक दर्शक
अररिया जिला के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कोवाकोह पंचायत के वार्ड नं 06 में ग्रामीणों को नही मिल रहा नल जल का लाभ
धर्मगंज पंचायत के वार्ड नं 03 में बना उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़ी नदारत नही है शौचालय पेयजल ना हीं साफ सफाई लोगों को हर रोज नहीं मिलता है लाभ
गर्भवती धात्री कुपोषित व अतिकुपोषित के बीच आज सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कोवाकोह पंचायत के केन्द्र संख्या 48 में किया गया टीएचआर वितरण
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के रामनगर नावटोली प्राथमिक विद्यालय में भवन नही होने पर भी बच्चों की उपस्थिति जबरदस्त प्रधानाध्यापक ने भवन निर्माण की लगाई गुहार
bldfiu
Transcript Unavailable.